राजधानी दून में रोडवेज वर्कशॉप हटाने का विरोध!

राजधानी दून में रोडवेज वर्कशॉप हटाने का विरोध!

उत्तराखंड राजधानी दून में हरिद्वार रोड स्थित वर्षों पुरानी रोडवेज वर्कशॉप को सरकार स्मार्ट सिटी के तहत हटाने का काम करने जा रही है जिसके लिए सरकार ने लगभग ₹20 करोड़ रुपये
राजधानी दून में रोडवेज वर्कशॉप हटाने का विरोध!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
परिवहन निगम के खातों में भी ट्रांसफर कर दिया है आज रोडवेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दिनेश चंद पंत ने सरकार के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को एक ज्ञापन सौंपते हुए विरोध प्रकट किया इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश पंत का कहना है कि सरकार द्वारा जिस प्रकार रोडवेज वर्कशॉप को हटाने का काम कर रही है और उसके बदले ट्रांसपोर्ट नगर में जगह दे रही है वह नाकाफी है क्योंकि पहली बात तो ट्रांसपोर्ट नगर में इतनी जगह नहीं है दूसरी बात उनका आरोप है कि वर्कशॉप लगभग 5 एकड़ भूमि में बनी है जो रोडवेज की संपत्ति है जिसकी कीमत आज के समय में लगभग 300 करोड़ से कम नहीं है परंतु सरकार मात्र 20 करोड रुपए देकर जमीन को हड़पने का काम कर रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार परिवहन को कम से कम सौ करोड़ रूपया दें साथ ही उन्होंने कहां की आईएसबीटी की भी स्वामित्व रोडवेज को दिया जाए साथ ही उनका कहना है कि परिवहन मंत्री ने ठीकरा सरकार के ऊपर फोड़ते हुए असमर्थता जाहिर की साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार जबरदस्ती जमीन को हड़पने की कोशिश करेगी तो पूरे राज्य में रोडवेज कर्मचारी चक्का जाम करने के साथ-साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे
बाइट दिनेश चंद पंत अध्यक्ष रोडवेज कर्मचारी यूनियन
आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *