राजधानी के 300 कारोबारियों को एमडीडीए का नोटिस!
राजधानी के 300 कारोबारियों को एमडीडीए का नोटिस!
देहरादून के जाखन छेत्र के कारोबारियों ने एमडीडीए के नोटिस की कारवाही की विरोध मे आज जाखन ,मालसी व् कोठालगेट छेत्र के कई कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद करते हुए प्रदर्शन
राजधानी के 300 कारोबारियों को एमडीडीए का नोटिस!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
किया। आपको बता दे कि एमडीडीए द्वारा इस छेत्र के करीब 300 से अधिक कारोबारियों को नोटिस जारी किये गए थे इसमें से बड़ी संख्या मे व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निर्माण दशकों से पहले किया जा चूका है जिसके बाद व्यापरी काफी गुस्साए हुए है उसका साफ़ कहना है कि एमडीडीए द्वारा व्यपारियो का उत्पीड़न किया जा है यहाँ पर जो भी दुकाने है वे दशको पुरानी है और अब जाकर उनसे नक़्शे मांगे जा रहे है इससे जो व्यापारी है कही न कही उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और आज सभी व्यापरियों इसी को शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन दिया उसमे हमारी मांग है कि जितने भी व्यापरियों के हज़ारो चालान किये गए है वे तत्काल रूप से निरस्त करे और इस कारवाही को यही रोक दे और व्यापरियों के हिट मे एक नया अध्यादेश जारी करे जिससे व्यापरियों को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो सभी व्यापरी संगठन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।
बाइट –जगदीश चौहान (अध्यक्ष ,व्यापरी संगठन )
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/