उत्तरकाशी में भारी लिंगानुपात की अनियमितता के बाद शासन हरकत में!
उत्तरकाशी में भारी लिंगानुपात की अनियमितता के बाद शासन हरकत में!
उत्तरकाशी में भारी लिंगानुपात की अनियमितता के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय हरकत में आया। खुद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने देहरादून में विभागीय मंत्री और अफसरों के साथ बैठक कर इस मामले की जानकारी ली।
उत्तरकाशी में भारी लिंगानुपात की अनियमितता के बाद शासन हरकत में!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से कुछ दिनों पहले एक चौंकाने वाली खबर आई थी। इसमें उत्तरकाशी जिले के 133 गांव में 216 बच्चों के जन्म की बात कही गई थी जिसमें सभी पैदा हुए बच्चे लड़के थे। इस खबर के सामने आने के बाद उत्तराखंड प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया और मामले की तह तक जांच की गई। अब जांच में सामने आया है कि जो आंकड़े सामने आए थे उनमें कुछ त्रुटियां रही और इन गांवों में बच्चियां भी पैदा हुई हैं। उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस खबर से काफी विचलित हुई और उन्होंने मामले की पूरी जानकारी मांगी। रेखा आर्य ने कहा कि इस मामले में जल्दबाजी के चलते गलत आंकड़े सामने आ गए हैं और हकीकत ये है कि लड़कों के अलावा इन गांव में लड़कियां भी पैदा हुई हैं। रेखा आर्य ने कहा कि मामले में जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि इस गलत आंकड़े के सामने आने से उत्तराखंड की छवि धूमिल हुई है।
बाईट- रेखा आर्या, महिला एवं बाल विकास मंत्री उत्तराखण्ड
केन्द्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तराखण्ड में चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण, बाल विकास तथा पोषण अभियान की समीक्षा की। मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखण्ड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहीं। बैठक में राज्य सरकार द्वारा स्पॉन्सर स्कीम के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके उस पर अफसरों को निर्देश दिए गए। बता दें कि उत्तराखण्ड में 4 वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर बन चुके हैं। शेष 9 सेंटर भी 15 अगस्त से पहले शुरू किए जाएंगे। एनीमिया को रोकने के लिए T 3 रणनीति पर ध्यान दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है। चंपावत व चमोली में बाल लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों पर बल दिया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राज्यों और जिला स्तरीय समितियों को नियमित बैठक करने के निर्देश दिए गए।
बाईट- रेखा आर्या, महिला एवं बाल विकास मंत्री उत्तराखण्ड
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!