तबादला अधिनियम में बड़ी विसंगतियां!
तबादला अधिनियम में बड़ी विसंगतियां!
पिछले साल से राज्य के लाखो शिक्षको को तबादले का क़ानूनी अधिकार मिल गया था… जिसके बाद सभी शिक्षको के लिए तबादला एक्ट लागू हो गया था..लेकिन मौजूदा समय में तबादला एक्ट में काफी
तबादला अधिनियम में बड़ी विसंगतियां!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
खामिया होने के कारण शिक्षको को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है..जिसके चलते शिक्षको के तबादले ना होने के कारण पहाड़ के तमाम विद्यालयों में शिक्षको की कमी है… जिस कारण पहाड़ी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ाती नजर आ रही है…. शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि तबादलों में स्थानांतरण अधिनियम के उल्लंघन के प्रकरण सामने नहीं आए हैं बल्कि स्थानांतरण अधिनियम के अधीन जो ट्रांसफर हुए हैं, उसमें कुछ विसंगतियां सामने आयी हैं..जिसके लिए प्रस्ताव भेज दिए है..और आने वले सप्ताह तक उन पर कार्य शुरू कर जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा..
बाइट-आर मीनाक्षी सुंदरम (सचिव शिक्षा )
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!