राहुल गांधी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी इस्तीफा!
राहुल गांधी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी इस्तीफा!
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से स्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय महासचिव पद से हरीश रावत ने भी अपना स्तीफा दे दिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
राहुल गांधी के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी इस्तीफा!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
राहुल गांधी के स्तीफा देने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में अपना स्तीफा देने वालों की होड़ सी मच गई। तमाम कोशिशों के बावजूद भी राहुल गांधी अपने स्तीफे की बात पर अड़े रहे। वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय महसचिव पद से हरीश रावत ने भी अपना स्तीफा दे दिया है। जिसका खुलासा उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए किया है। वहीं इस घटनाक्रम को भाजपा ने हाई बोल्टेज ड्रामा करार दिया है । भाजपा का कहना है कि गांधी परिवार ने कांग्रेस पर कब्जा करके रखा हुआ है और अब इस बात पर कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा है कि गांधी परिवार का मोह भंग हो गया है।भाजपा के चुटकी लेने पर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जो जैसा होगा उसे वैसा ही नजर आयेगा। साथ ही कहा कि राहुल गांधी ने अपनी जिममेदारी लेते हुए एक मिशाल पेश की है।
बाईट— सूर्यकांत धस्माना— कांग्रेस प्रदेश, उपाध्यक्ष