अब गार्ड की सूचना पर जल्द उठेगा कूड़ादान नहीं होगी गंदगी!
अब गार्ड की सूचना पर जल्द उठेगा कूड़ादान नहीं होगी गंदगी!
दून नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर हमेशा नए प्रयोग करता रहता है. इस बार नगर निगम ने साफ-सफाई को लेकर नया तरीका खोज निकाला है. शहर में साफ-सफाई और कूड़ा सड़कों पर
अब गार्ड की सुचना पर जल्द उठेगा कूड़ादान नहीं होगी गंदगी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
ना फैले, इसके लिए नगर निगम अब डस्टबिनों के पास गार्डों की तैनाती करने जा रहा है. इसके लिए शुरुआत में नगर निगम 7 से 8 जगह गार्ड तैनात किए हैं. आगे ये गार्ड सभी वार्डों के डस्टबिनों के पास तैनात किए जाएंगे.वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि डस्टबिन गार्ड के लिए रैमकी कंपनी के माध्यम से नगर निगम के सभी डस्टबिनों पर एक-एक गार्ड की तैनाती की जाएगी. सात से आठ डस्टबिन पर गार्ड तैनात कर दिए गये हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में नगर निगम का प्रयास सभी डस्टबिनों पर गार्ड्स तैनात करने की है. ये गार्ड नगर निगम में कूड़ा होने की सूचना देंगे. इस तरह की प्रक्रिया करने के बाद काफी सहूलियत मिलेगी.
बाइट – विनय शंकर पांडे , नगर आयुक्त देहरादून
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/