निर्वाचन आयोग को निषपक्ष चुनाव के लिए पूरा भरोसा!
निर्वाचन आयोग को निषपक्ष चुनाव के लिए पूरा भरोसा!
हर बार चुनाव परिणाम आने के बाद ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए जाते हैं, ऐसे में इस बार यह परिस्थिति न आए इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 2019 के लोकतंत्र को निषपक्ष बनाने के लिए वीवीवी
निर्वाचन आयोग ने 2019 के लोकतंत्र को निषपक्ष चुनाव के लिए पूरा भरोसा!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
पैड का शत — प्रतिशत स्तेमाल किया है। निर्वाचन आयोग की मुख्य अधिकारी ने बताया कि वीवीवी पैड का स्तेमाल लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राज्य में किया जा रहा है। जो प्रमुखतौर पर प्रिंटर का काम करेगा। आपको बता दें कि वीवीवी पैड वोटर वैरिफाइबल फाइबर होता है। जिसमें यह सुनिश्चित हो सकेगा कि जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, उनको ही वोट मिला है या नहीं। जिससे पूर्ण तरीके से निषपक्ष चुनाव सफल हो सकेगा।
बाईट— सौजन्या — मुख्या निर्वाचन अधिकारी