विषम भौगोलिक परिस्थितियों में चुनाव चुनाव्तिपूर्ण 17 बूथो पर!
विषम भौगोलिक परिस्थितियों में चुनाव चुनाव्तिपूर्ण 17 बूथो पर!
विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में मतदान सम्पन्न कराना चुनाव आयोग के लिए किसी चुनोती से कम नही है। जिले के कई पोलिंग बूथ ऐसे है जहां पहुचने के लिए
विषम भौगोलिक परिस्थितियों में चुनाव चुनाव्तिपूर्ण 17 बूथो पर!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
पोलिंग पार्टियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। पिथौरागढ़ जिले के 587 पोलिंग बूथों में से 17 बूथ ऐसे है जहाँ पोलिंग पार्टियों को 5 किलोमीटर से 18 किलोमीटर की दुर्गम चढ़ाई चढ़नी पड़ेगी। सबसे अधिक दुर्गम बूथ धारचुला विधानसभा क्षेत्र में है। आलम ये है कि प्रशासन इन मतदान केंद्रों तक चुनाव सामग्री ओर पोलिंग पार्टियों को पहुँचाने के लिए घोड़े खच्चर की भी मदद ले रहा है।
Byte: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /