नई ओपीडी में दो ब्लाक मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ!
नई ओपीडी में दो ब्लाक मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ!
प्रेदेश के सबसे बड़े दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के नए ओपीडी ब्लाक का मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज शुभारम्भ किया ।नई ओपीडी में दो ब्लाक बनाये गए हैं जिसमे से आज सीएम ने ए-ब्लाक का किया शुभारम्भ।साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बी-ब्लाक का काम भी नियत समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
नई ओपीडी में दो ब्लाक मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के नए ए ब्लाक ओपीडी का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू हुआ था साथ ही इस ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन,डिस्पेंसरी,वेटिंग हाल,मनोरोग,रेडियोलाजी,ईएनटी,बाल रोग की ओपीडी,प्रशासनिक कार्यालय व लेक्चर थिएटर होंगे तो वही द्वितीय चरण में समस्त ओपीडी,ब्लड बैंक व सेंट्रल लैब स्थापित की जाएंगी।
बाइट त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/