कंगना को करणी सेना की धमकी रिलीज नहीं होने देंगे फिल्म!
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले इस मुसीबत का बदल मडराने लगे है/
कंगना को करणी सेना की धमकी रिलीज नहीं होने देंगे फिल्म!
https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
मुंबई करणी सेना के द्वारा कंगना रनौत को धमकी दी गई इस से पहले ही एक्ट्रेस के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है/ करणी सेना ने सुबह ही धमकी दी थी कि आज कंगना के घर के बाहर प्रोटेस्ट करेंगे जब तक कंगना माफी नहीं मांग लेतीं तब तक फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे /
पुलिस ने करणी सेना को प्रोटेस्ट की परमिशन नहीं दी है, मुंबई पुलिस के मुताबिक अगर करणी सेना प्रोटेस्ट करती है और कानून व्यवस्था को तोड़ते है तो जरूरी करवाई को जाएगी.
2 दिन पहले ही जुहू पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद करणी सेना के सात मेंबर जब तक फ़िल्म रिलीज नहीं होती तब तक तड़ीपार किया हुआ है वही कंगना ने कहा की मैं भी एक राजपूत हूँ और इन के आगे घुटने नहीं टेकुंगी/
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव आनंदसिंग ठोके ने कहा कि उन्हें फिल्म मणिकर्णिका से दिक्कत नहीं बल्कि उन्हें कंगना रनौत के बयान,से है जो उन्होंने दिया था करनी सेना को बर्बाद करने के लिए
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /