पाकिस्तान को मिला सिद्धू के बहाने एक और रास्ता!
नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू करने का एक तरीका सुझाया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद फैसल जावेद से साथ बातचीत के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के विजेताओं के बीच तीन मैचों की सीरीज का सुझाव दिया/ लेकिन इस से साफ तौर पर सिद्धू को पाकिस्तान ने कोई घुट्टी पिलाई दिखती है जिस से देश के बेह्तर रिश्तो की बात कर रहे है वर्ना इस से पहले कभी इस बात का जीकर तक नहीं किया मतलब साफ है के हम दोस्ताना रिस्तो पर कयाम रहे और पाकिस्तान दज्जियाँ उडाता रहे/ शायद सिद्धू साहब को शिमला समजौता झूट लग रहा है या कश्मीर में हो रहे जवानो पर गोलियों से स्वागत और अब बचा कूचा धन भी पाकिस्तान ले जाने की तैयारी है / लेकिन इस से एक बात तो साफ है के इमरान के सुर में सुर मिला रहे सिद्धू को उन की दावत काफी पसंद आई है जिस तरीके से नजर अंदाज कर तस्वीरों दिख रहा लगता है काफी मीठा स्वाद है पाकिस्तानी बिरयानी का /
पीएसएल चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोच डीएस जोन्स ने नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन किया और कहा कि उनकी टीम चुनौती के लिए तैयार है आप को बता दे इस साल इस्लामाबाद यूनाइटेड ने ही पीएसएल का फाइनल मुकाबला जीता था और वो किसी सूत्र की तलाश में थे जो उन को आई पी एल का रास्ता दिखा सके वो उन को मिल गया सिद्धू के रस्ते अब आई पी एल में/ जोहर दिखाने का है /
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली / देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /