ऑपरेशन स्माइल अभियान से मिले प्रदेश में 173 बच्चे !

ऑपरेशन स्माइल अभियान से मिले प्रदेश में 173 बच्चे !

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश में गुमशुदा बच्चों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु ऑपरेशन स्माइल अभियान को पुनः दिनांक 01.02.2018 से दिनांक 28.02.2018 तक चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अभियान में दिनांक 01.02.2018 से दिनांक 15.02.2018 तक समस्त टीमों के कठिन परिश्रम, लगन व मेहनत से कुल 173 बच्चों को बरामद किया जा चुका है, जिसमें से 35 पंजीकृत (अन्य राज्य पंजीकृत-06) तथा 138 अपंजीकृत हैं। बरामद कुल 173 बच्चों में 135 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है तथा शेष 38 बच्चों को पुनर्वास हेतु बाल गृह दाखिल किया गया है, जिनके परिजनों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी की जा रही है। बरामद बच्चों में काफी संख्या में ऐसे बच्चे भी हैं, जो काफी समय से अपने परिजनों से बिछुड़े हुए थे। हरिद्वार ऑपरेशन टीम द्वारा उत्तर-प्रदेश में पंजीकृत 02, टिहरी द्वारा दिल्ली-01चम्पावत द्वारा चण्डीगढ़-01 व रेलवेज द्वारा हरियाणा तथा दिल्ली में पंजीकृत 01-01 गुमशुदा बालक को बरामद किया गया है।
अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा ऑपरेशन स्माइल की समस्त टीमों के 15 दिवस के कार्यों की समीक्षा की गयी। अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जनपद हरिद्वार के नोडल अधिकारी श्रीमती ममता वोहरा व उनकी टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल जोशी, जनपद नैनीताल के नोडल अधिकारी श्री लोकजीत सिंह व उनकी टीम के प्रभारी उ0नि0 श्री मुनव्वर हुसैन को मय टीम 5000-5000 रू0 पुरस्कार की घोषणा की गयी तथा अन्य समस्त टीमों के कार्य की भी सराहना की गयी तथा सभी को कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करने हेतु भी निर्देशित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश में अभियान का पर्यवेक्षण करने हेतु श्रीमती शाहजहाँ जावेद खान नोडल अधिकारी आॅपरेशन स्माइल के कार्यों की प्रशंसा की गयी।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *