कश्मीर की मुख्यमन्त्री महबूबा ने फिर की पाकिस्तान की वकालत!
पाकिस्तान की हरकत से जहा पूरा भारत सकते में है वही कश्मीर की मुख्यमन्त्री महबूबा ने पाकिस्तान से बात करने का राग अलापा है / भारत में रहते हुए इस प्रकार के राज नेताओ के बयांन या तो उन के मसूबे को दर्शाते है या फिर उन की वकालत कर पाकिस्तान के साथ खड़े होने का रास्ता बना ते है /ऐसे लोगो के खिलाप शक्त कर्यवाही होनी चाहिए जब की हमारे जवानों पर पर पाकिस्तान से हो रही फैरिंग और गोला बारी में कई जवान घायल और शहीद हो रहे है ऐसे में कश्मीर की वकालत के तौर पर पाकिस्तान से बात करने सूज रही है /साथ ही उनका यह दर्द साफ तौर पर अब दिखने भी लगा है वही कश्मीरियों की आतंकी हमले में जाने भी गवानी पड रही है / इस से साफ हो जाता है लगातार अपनी बेबाक बयानी से कश्मीर की मुख्यमन्त्री अपने को भारत से अलग कर देख रही है जब की हिंदुस्तान का हर जवान पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की बात कर रहा है/ कश्मीर की मुख्यमन्त्री इस से पहले भी कई बार पाकिस्तान की वकालत कर चुकी है /अब देखने होगा की सहयोगी भाजपा महबूबा मुफ़्ती का कितना साथ देती है या फिर पाकिस्तान के उन आंतकियो का खात्मा करती है / लेकिन जरुरत है ऐसे लोगो पर रास्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करनी की इन की अड़ में भारत में कई लोग पाकिस्तान का गुणगान कर चुके है और उन के होसले बुलंद है अगर अब भी नहीं रोका गया तो हो सकता है ऐसे बयांन लगातार आते रहेगे जिससे भारत की अखाड़ता को टेश लग सकती है /
दिल्ली / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट