27 लाख कहा होगे विकास पर खर्च -गणेश जोशी!
27 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का शिलान्यास करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विधायक निधि से 20 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं 7 लाख की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी केन्द्र का शिलान्यास किया।
विधायक जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सतत विकास के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विकास को विकेन्द्रीकृत करते हुए जन-जन तक इसका सीधा लाभ पहुॅचा रही
विधायक जोशी ने कहा कि मैं वोट की राजनीति नहीं करता हॅू यदि मुझे आपने वोट ना भी दिया हो, लेकिन विधायक तो मैं आपका ही हॅू।
उन्होनें राजकीय माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकरण के लिए शासन स्तर पर वार्ता करने एवं विद्यालय को 2 कम्प्यूटर दिये जाने की घोषणा भी की।
सरोना के ग्राम प्रधान ने गांव में 27 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए विधायक जोशी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुन्दर सिंह पयाल, मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र चैहान, मीरा सकलानी उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/