2019 के लिए अमित शाह का राजनीती कार्ड !
2019 के लिए अमित शाह का राजनीती कार्ड !
उत्तराखण्ड में अमित शाह के दौरे को लेकर जिस प्रकार अटकले लगाई जा रही थी के किस दलित के यहाँ पर भाजपा रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खाना खाने जायेगे किसी को कानो कन खबर भी न थी और जिस वक्त खाना खाने का वक्त हुआ तो पता चला के प्रदेश कार्यालय के करीब ही एक दलित मुन्ने सिंह के यहाँ आज खाना होगा इस से एक बात तो साफ हो जाती है कही न कही मीडिया मैनेजमेंट करने में त्रिन्वेंद्र सरकार काफी हद तक कामयाब रही है साथ ही जिस प्रकार एक बार फिर दलित कार्ड का इस्तेमाल कर अमित शाह ने विपक्ष को मुह तोड जवाब दिया है तो दूसरी ओर यह भी साबित कर दिया की राजनीती के लिए कुछ भी करना नामुमकिन नहीं बल्कि बहुत आसान है/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/