उत्तराखण्ड में अमित शाह का दौरा कहा विकास हो रहा है !
उत्तराखण्ड में अमित शाह का दौरा कहा विकास हो रहा है !
दो दिन से उत्तराखण्ड में सरकार और संगठन की नब्ज टटोल रहे भाजपा रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के फोर्मुले से न केवल देश में खुशाली का माहोल कायम हो रहा है बल्कि कई देश उनके इस फोर्मुले को अपना रहे है उन्होंने उत्तराखण्ड की त्रिवेंद्र सरकार की पीठ थपथपाई और उम्मीद भी जताई की वह चुनाव में जनता से किये वादों पर खरा उतरेगी इसके लिए पार्टी ने जो ऐजंडा तैयार किया है उसे पाच सालो के दौरान पूरा किया जायेगा साथ ही अमित शाह ने कहा की केंद सरकार की विकास योजनओ के सम्बन्ध में जानकारी दी साथ ही कहा की हर जगह विकास की लहर है जीडीपी दर बढ़ी है पूरी दुनिया मानती है की अमेरिका के बाद भारत ऐसा देश है जो प्रतिबद्धता को लेकर कही भी जा सकता है/उन्होना यह भी कहा की पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी के फोर्मुले को माना है कई देश स्वीकार कर चूके है मोदी ने भारत की संस्कृति को पूरी दुनिया में ले जाने साथ ही देश के 19 हजार गाव में जहा बिजली नहीं थी अब 14 हजार तक पहुच गई है 2018 तक बाकि के बचे गाव में भी बिजली पहुचेगी यह हमारा वादा जो जनता से किया था और 2022 तक देश के हर गाव में बिजली शोचालय की व्यवस्था हो जायगी/
वही अमित शाह ने कहा नोट बंदी बेनामी सम्पति कानून मनी से अर्धव्यवस्था के समान्तर चल रहे है काले धन के व्यपार पर अंकुश लगा है देश की राजधानी में जातिवादी वंशवाद और तुष्टिकरण को भाजपा ने समाप्त किया है उत्तराखण्ड के परिपेक्ष में केंद्र सहायता को 36343 से बढ़ा कर 49147 क्र दिया गया है इस से टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा वही वही त्रिवेंद्र सरकार ने खनन शराब माफियाओ पर अंकुश लगया है और आने वाले वक्त में उत्तराखण्ड सरकार चुनावी घोषणा के अनुरूप ही विकाश कर रही है और पांच सालो के दौरान उत्तराखण्ड की स्थिति विकसित राज्यों में होगी यह भाजपा का संकल्प है /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/