साईकिल रैली में गवा दिए लाखो रूपये !
साईकिल रैली में गवा दिए लाखो रूपये !
बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नाम पर उत्तराखण्ड में कभी रैली का आयोजन किया गया उससे तो अच्छा है की जितना खर्च इन सब में आ रहा है उससे कई लोगो को नौकरी मिल जाती कई लोगो की समस्याओ का संमाधान हो जाता लेकिन जिस प्रकार रेखा आर्य साईकिल चला कर हरिद्वार और भाजपा कार्यालय जा पहुचती है इससे उन लोगो के घरो में दो टाइम की रोटी नहीं मिल पाती हा दिखावा जरुर हो जाता है/ अपने आप को प्रमोट करने का यह सुनहरा वक्त है हो सकता है जिन लोगो को आप से उम्मीद है और पूरी न हो सकी तो शायद आप को अगली बार वोट न दे लेकिन इससे एक बात तो साफ साबित हो जाती है की आखिर अपने आप को और नेताओ को भांति प्रमोट करना तो आ ही गया है अब देखना होगा कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा और सरकारी खजाने को लुटता जनता देखती रहेगी जिस प्रकार मंत्री रेखा आर्य ने ५०० साईकिल पर खर्च किया उससे बहुत से काम हो सकते थे लेकिन अपना शोक पूरा करने के लिए यह दिखावा क्या करना जनता तो विकास की उम्मीद रखती है सैर सपाटा की नहीं/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/