रोडरेज मर्डर में बेटे उम्रकैद को बाप को 5 साल की सजा !
रोडरेज मर्डर में बेटे को उम्रकैद बाप को 5 साल की सजा !
गया कि अदलत ने रोडरेज मर्डर में जदयू पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राकेश कुमार रंजन उर्फ़ रोकी यादव समेत तीन लोगो को उम्रकैद की सजा सुनाई हे और बाप के बेटे को पनाह देने के लिए बाप को 5 वर्ष की सजा सुनाई गई हे/ आप को बता दे की एक वर्ष पहले रोडरेज की इस घटना में रोकी ने दो सहयोगियों के साथ 19 वर्षीय अदितय सचदेवा की हत्या कर दी थी इस के अतिरिक्त सचिदानंद सिंह ने मनोरमा देवी के बॉडी गार्ड राकेश कुमार और रोकी के चचेरे भाई देनी यादव को भी उम्र कैद की सजन सुनाई हे /इन सभी को 31 अगस्त सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया गया और हिरासत में लेलिए गया था रोकी यादव पर 1 लाख का जुर्माना बिन बिंदी यादव 50 हजार का जुर्माना लगया गया हे इस के साथ ही जो अन्य दोषी थी उन पर भी 10 -10 हजार का जुर्माना भी लगया हे /
यह घटना पिछले साल 7 मई को गया के बिनेसमैन का किशोर बेटा अदितिय अपने चार दोस्तों के साथ कार बोधगया से गया लोट रहा था उसने जब रोकी यादव की एसयूवी को ओवरटेक किया तो रोकी को इतना गुस्सा आया की उसने अपने पिस्टल से अदितिय को गोली मारदी काफी हंगामे के साथ उस को उस के पिता की फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया था जिस को सजम मिलने में लगभग एक वर्ष का समय तो लगा लेकिन अदितिय के परिवार को इंसाफ मिला हे/ यह तय हे की इस के बाद शायद इस प्रकार की घटना को करने से हर वो रहीश ज्यादा करने से बचेगा/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट