14 गढ़वाल राईफल्स का स्थापना दिवस !
14 गढ़वाल राईफल्स का स्थापना दिवस !
14 गढ़वाल राईफल्स के स्थापना दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शनिवार को रिंग रोड़ स्थित एक मिलन केन्द्र में पूर्व सैनिक संगठन 14 गढ़वाल राइफल्स द्धारा आयोजित 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर शहीद प्रतिमा में माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सैनिको एवं उपस्थित वीर नारियों को प्रणाम किया और कहा कि सैन्य पृष्ठभूमि होने के कारण ही आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाये हैं। वन रैंक वन पेंशन को लागू कर दिया है, जिसका लाभ समस्त पूर्व सैनिको को मिल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा दो करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर रक्षा विभाग द्वारा पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड के युवाओं को सेना भर्ती के लिए तीन सेमी की छूट दी है। बताया कि छूट देने के बाद 163 सेमी लम्बाई वाले युवाओं को सेना की भर्ती में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। मासिक पेंशन अनुदान चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार की गई है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट