३३बच्चो की मौतों से दहला उत्तर प्रदेश!

३३बच्चो की मौतों से दहला उत्तर प्रदेश!

बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में ऐसा क्या हुआ जो दो दिन में 33 बच्‍चों की मौत हो गई  उत्‍तर प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने 3.30 मीडिया के सामने सरकार का पक्ष रखा. बच्‍चों की मौत की खबर के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर जिस प्रकार आरोप लगा रहा था इस से एक बात तो साबित हो जाती हे की कही न कही कालेज की लापरवाही जिस पर सवाल उठना लाजमी था इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बच्‍चों की मौत बहुत संवेदनशील घटना है. घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्‍होंने कहा कि पूरे मामले पर मुख्‍यमंत्री ने विस्‍तार से चर्चा की. मेरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की मुख्‍यमंत्री जी से मामले पर गंभीर वार्ता हुई है/

वही मुख्‍यमंत्री ने गोरखपुर जाकर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्‍य सचिव की अध्‍यक्षता में जांच समिति का गठन भी कर दिया गया हे दोषियों पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि 9 अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था. इस दौरान किसी ने भी मुख्‍यमंत्री को ऑक्‍सीजन की कमी होने की जानकारी नहीं दी. ऑक्सीजन सप्लाई का मुद्दा  जा रहा हे बच्‍चों की मौत अलग-अलग कारणों से भी हो सकती इस पर किसी की नजर नहीं गई हे/

लेकिन कई सवाल और भी खड़े हो जाते हे अगस्त में हर साल बच्चों की मौते होना अपने आप में सवाल खड़ा करता हे अस्पताल में नाजुक बच्चे आते हैं. जब की वर्ष 2014 में 567 बच्चों की मौत हुई. थी और 2015 में भी 668 बच्‍चों की मौत हुई है. बीआरडी अस्पताल में हर रोज 17-18 मौतें होती हैं. एक बच्चे का लीवर फेलियर भी था. सिद्धार्थ नाथ बोले, एक दिन में 30 बच्चों की मौत चौंकाने वाली है. अस्‍पताल में सिर्फ दो घंटे के लिए ऑक्‍सीजन की कमी के कारण अगर मौते हुई हे तो जाच का विषय तो हे लेकिन इस के पीछे किस की साजिश हे यह भी सब के  सामने आना चाहिए/

 आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!    

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *