विकास प्रदर्शनी-2017 का मुख्यमन्त्री ने पौड़ी में किया शुभारम्भ !

विकास प्रदर्शनी-2017 का मुख्यमन्त्री ने पौड़ी में किया शुभारम्भ !

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को श्रीनगर में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2017 का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी रेलवे लाइन तथा आॅल वेदर रोड परियोजनाओं से पहाड़ के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इन परियोजनाओं से पहाड़ से लगातार हो रहे पलायन पर भी अंकुश लगेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत 1905 टोल फ्री पर करके भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि आज अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है, इसके लिए शासन व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमान्त क्षेत्रों से पलायन को रोका जा सके, इसके लिए पौड़ी में पलायन आयोग का मुख्यालय बनाकर पलायन रोकने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिरूल का सही तरीके से उपयोग किया जाना आवश्यक है। पिरूल से तारपीन का तेल तथा बायोमाॅस इंडस्ट्रियल फ्यूल तैयार किया जाएगा। उन्होंने 670 न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकासित किया जायेगा। पहले चरण में 50 न्याय पंचायतों को विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 10 नवंबर से पौड़ी से एम.आ.ेयू. टेलीमेडिसिन की शुरूआत भी की जा रही है। केदारपुरी में विभिन्न कार्यों के पुर्ननिर्माण कार्य, योग साधना केंद्र तथा स्मार्ट एवं हाईटेक व्यवस्थाएं की जायेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आगामी वर्षों में केदारपुरी में हर वर्ष 10 लाख तीर्थ यात्रियों दर्शन करें

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *