राहुल गाँधी की षड़यंत्रकारी PIL-सी.एम!

राहुल गाँधी की षड़यंत्रकारी PIL-सी.एम!

मुख्यमंत्री ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मा.उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली तीन जजों की कमीटी द्वारा जज लोया पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है, इस फैसले ने कांग्रेस पार्टी और उनके सहायोगियों की पोल खोल के रख दी है, कोर्ट ने जज लोया की मृत्यु को प्राकृतिक मौत(नेचुरल डैथ) बताया है। और PIL (याचिका) को खारिज करते हुए कहा कि यह याचिका राजनीतिक कारणों से प्रेरित थी इस याचिका को राजनीतिक बदले की भाव से दाखिल किया गया था यह एक veiled PIL  अर्थात एक षड़यंत्रकारी PIL था, जिसके पीछे एक अदृश्य हाथ है जो राजनैतिक कारणों से प्रेरित है। इन याचिकाओ द्वारा देश की न्याय व्यवस्था खासकर सर्वोच्च न्यायलय को बदनाम करने का षड़यंत्र किया गया जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बारम्बार भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के खिालाफ षड़यंत्र रच उन्हें अपमानित करने व राजनीतिक रूप से समाप्त करने का प्रयास किया गया आज भारत की न्याय व्यवस्था ने सत्य को सामने रखा है. सत्य की जीत हुई है, राहुल गाँधी जी ने इस विषय पर प्रेस कांफ्रेस की थी और 150 सांसदो के साथ राष्ट्रपति के पास जाकर गुहार लगाकर राजनीतिक ढाॅग कर रहे थे, राहुल गाँधी जी को अपने षड्यंत्रकारी प्रयासों के कारण, देश के माहौल की बिगाड़ने के कारण, अमित शाह जी को बदनाम करने की साजिश रचने के कारण, भारत की न्याय प्रणाली की विश्वसनीयता को धूमिल करने की जो साजिश की, इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
इन अधिवक्ताओं ने च्प्स् PIL¼Public Interst Litigation½ का दुरूपयोग करते हुए इसे अपने निजी स्वार्थ के लिये पाॅलिटीकल एवं च्ंपें Paisa Intetest Litigation बना दिया है।
Report of Amit Singh Negi for Idea for News From Dehradun.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *