बाप-बेटी के प्यार की अद्भुत दास्तान : यूरोप की सबसे महँगी पेंटिंग सच्चाई

इस फोटो को देखकर आप सबके मन मे तरह तरह के विचार आयेंगे, लेकिन इस फोटो की सच्चाई जानकर आपकी आँखों मे आँसू आ जायेंगे…! इस फोटो की सच्चाई को प्रकाश चन्द्र जोशी ने अपने शब्द दुनिया के सामने रखा है। इस फोटो उन्होंन हल्द्वानी ग्रुप पर शेयर किया हुआ है जहां इस फोटो की सच्चाई जान कर लोग धन्यवाद देते हुये अपने जानने वालों को, दोस्तों का खूब शेयर कर रहे है।

ये फोटो यूरोप के एक पेंटर ‘मुरीलो’ ने बनाया है! यूरोप के एक देश में एक आदमी को भूखे मरने की सजा मिली, उसे एक जेल में बंद किया गया। सजा ऐसी थी की जब तक उसकी मौत नही हो जाती तब तक उसे भूखा रखा जाय! उसकी बेटी ने अपने पिता से मिलने के लिये सरकार से अनुरोध किया कि वह हर रोज अपने पिता से मिलेगी! उसे मिलने की इजाजत दे दी गयी, मिलने से पहले उसकी तलाशी ली जाती कि वह कोई खाने का सामान न ले जा सके। उसे अपने पिता की हालत देखी नही गयी! वो अपने पिता को जिंदा रखने के लिये अपना दूध पिलाने लगी!

जब कई दिन बीत जाने पर भी वो आदमी नही मरा तो पहरेदारों को शक हो गया और उन्होंने उस लड़की को अपने पिता को अपना दूध पिलाते पकड़ लिया, उस पर मुकदमा चला और सरकार ने कानून से हटकर भावनात्मक फैसला सुनाया, उन दोनों को रिहा कर दिया गया।

ये पेंटिंग यूरोप की सबसे महँगी पेंटिंग है…!!

नारी कोई भी रूप में हो चाहे माँ हो चाहे पत्नी हो चाहे बहन हो चाहे बेटी…हर रूप में वात्सल्य त्याग और ममता की मूरत है। नारी का सम्मान करोl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *