प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए राशन तैयार! डी.एम!
प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए राशन तैयार! डी.एम!
पिथौरागढ़ में मानसून सीजन शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला अधिकारी विजय कुमार जोदण्डे का कहना हैं कि उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दे दिए गये हैं कि मानसून
प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए राशन तैयार! डी.एम!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
सीजन आने से पहले ही अगले 3 माह का राशन तत्काल आपदा ग्रस्त क्षेत्र धारचूला मुनस्यारी को भेजा जाए। आपदा के दौरान किसी भी तरह की राहत सामग्री की कमी न हो बरसात शुरू होते ही सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में धारचूला मुनस्यारी को आपदा के कहर से गुजरना पड़ता हैं इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन मानसून आने से पहले ही चौकन्ना हो गया हैं हर साल बरसाती सीजन में पिथौरागढ़ जिला प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होता आया है। मानसून काल में सड़कों की दशा खराब होने की वजह से राशन डीलरों तक नहीं पहुँच पाता हैं जिस से भारत के अंतिम छोर पर बसे गांवों पर राशन की समस्याओं से जनता को न झूझना पड़ता हैं जनता को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी पर जुटा हैं
बाइट- विजय कुमार जोगदण्डे जिलाधिकारी पिथौरागढ़
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पिथौरागढ़ से प्रदीप /अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/