कावड़ियो पर मसूरी चढ़ने पर लगी रोक नहीं मचा सकते हुड़दंग!
कावड़ियो पर मसूरी चढ़ने पर लगी रोक नहीं मचा सकते हुड़दंग!
आपको बता दे की उत्तराखंड में होने वाली कावड़ मेला 17 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन के लिए कांवड़ यात्रा एक बड़ी चुनौती होती है.
कावड़ियो पर मसूरी चढ़ने पर लगी रोक नहीं मचा सकते हुड़दंग!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
उत्तराखंड में इस बार कांवड़ यात्रा में 3 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. उत्तराखंड पुलिस बाकी राज्यों के साथ समन्वय बनाने की कोशिश में है लेकिन पश्चिमी यूपी, हरियाणा से आने वाले कांवड़ियों को काबू में रखना हमेशा चुनौती रहती है. पिछली बार कई जगह कांवड़िये पुलिस से ही भिड़ गए थे इसलिए भी पुलिस सतर्क है.
पिछले अनुभवों को देखते हुए देहरादून पुलिस ने कावड़ियों के मसूरी जाने पर रोक लगाई है. एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मसूरी में कांवड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए पांच प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. इनमें सीसीटीवी और लाउडहेलर्स भी लगाए जा रहे हैं.
एसएसपी ने कहा इन प्रवेश द्वारों से कावंड़ियों पर नज़र रखी जाएगी और उन्हें शहर में घुसने से रोका जाएगा. इस दौरान भगवा पहने हुए किसी भी व्यक्ति को शहर में नहीं जाने दिया जाएगा. कांवड़ लेकर आने वाले अगर मसूरी जाना चाहते हैं तो उन्हें कपड़े बदलने होंगे. भगवाधारियों का प्रवेश मसूरी में बंद रहेगा.
कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर रायवाला और ऋषिकेश संवेदनशील तौर पर रहेंगे पुलिस हरिद्वार ऋषिकेश में विशेष चौकसी बरतें गी इस बाबत एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने बताया की कांवड़ मेले को लेकर शहर को 22 सेक्टर और 5 जोन में बांटा गया है साथ ही एसपी ग्रामीण भी पूरे कांवड़ मेले के दौरान वहीं पर डटे रहेंगे
बाइट निवेदिता कुकरेती एसएसपी देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!