एम्स – ऋषिकेश का स्तन कैंसर जैसे रोगो के लिए नुक्कड़ नाटको के माध्यम से जागरुक अभियान !

एम्स – ऋषिकेश का स्तन कैंसर जैसे रोगो के लिए नुक्कड़ नाटको के माध्यम से जागरुक अभियान !

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्तन कैंसर के प्रति किया जागरुक
स्तन कैंसर जागरुकता माह के उपलक्ष्य में माहभर चलेंगी गतिविधियां
30 अक्टूबर को विशेष जन स्वास्थ्य सभा का आयोजन, जाने माने विशेषज्ञ करेंगे शिरकत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा नर्सिंग एसोसिएशन एवं एमबीबीएस विद्यार्थियों के सहयोग से शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों को स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान करना समझाया गया, साथ ही इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक होने के लिए प्रेरित किया।

शल्य चिकित्सा विभाग में स्तन रोग यूनिट के अध्यक्ष, अतिरिक्त प्राध्यापक डॉ. फरहानुल हुदा ने कहा कि स्तन कैंसर अब महिलाओं में होने वाला सबसे ज्यादा कैंसर बन चुका है। भारत में जनजागरुकता की कमी के कारण अभी भी इसके लक्षणों के प्रति उपेक्षा एवं इलाज कराने में देरी होती है। हालांकि यह कैंसर अगर जल्दी पहचान लिया जाए तो इसका उपचार प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसका उपचार सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी एवं हार्मोनल थेरेपी से किया जाता है। आधुनिक तकनीकों एवं शोध के कारण अब कई मरीजों में उपचार के लिए पूरे स्तन को निकालना जरूरी नहीं है, साथ ही साथ अगर निकाला भी जाए तो दूसरा स्तन बनाया जा सकता है।

नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति के बाद मरीजों के प्रश्नों का जवाब डॉ. विधु खरे, डॉ. अमूल्या रेड्डी एवं डॉ. निर्मल के. ने दिया और साथ ही मरीजों को स्वयं स्तन परीक्षण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि महिलाएं माह के एक दिन खुद के स्तनों का परीक्षण अवश्य करें एवं कोई भी गांठ, सूजन, पानी या रक्तस्राव, लालपन या त्वचा मोटी होना, बगल में गांठ जैसा कुछ दिखे या महसूस हो तो बिना विलंब किए तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करें।

बताया गया कि शल्य चिकित्सा विभाग की स्तन रोग यूनिट पूरे माह आईडब्ल्यूसीसी (IWCC) ओपीडी में महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में जागरुक करेगा और उन्हें प्रेरित करेगा, जिससे यह महत्वपूर्ण जानकारी वह अपने घरों में जाकर और भी लोगों को इसके बारे में जागरुक कर सकें।

स्तन कैंसर जागरुकता माह के उपलक्ष्य में शल्य चिकित्सा विभाग पूरे अक्टूबर माह में विभिन्न जनजागरुक से जुड़ी गतिविधियां आयोजित करेगा। जिसमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन शामिल है, इसके साथ ही 30 अक्टूबर को विशेषरूप से जन स्वास्थ्य सभा रखी गई है, जिसमें देश के वरिष्ठ सर्जन आकर जनता के साथ स्तन कैंसर के बारे में चर्चा करेंगे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *