उत्तरखण्ड -पहाड़ों में बर्फबारी से लुढ़का पारा, केदारनाथ में हिमपात के बाद बढ़ी ठंड, जानें ताजा मौसम अपडेट!
उत्तरखण्ड -पहाड़ों में बर्फबारी से लुढ़का पारा, केदारनाथ में हिमपात के बाद बढ़ी ठंड, जानें ताजा मौसम अपडेट!
उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रुद्रप्रयाग, चमोली समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच पारा लुढक गया है. बाबा केदार धाम में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है. सर्द हवाओं के चलते लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है.
रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बीच सर्द हवाओं ने लोगों को अक्टूबर माह में दिसंबर जैसी ठंड का एहसास करवा दिया है. अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद कड़ाके की ठंड के बाद लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं देहरादून में ठंड का दो साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर के बाद प्रदेश में मौसम के बदलाव के संकेत दिए है. हालांकि भारी बर्फबारी के बीच बाबा केदार के भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. इस साल रिकॉर्डतोड़ लोगों ने केदारनाथ आकर बाबा केदार के दर्शन किए है. इसके अलावा नंदा देवी, हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ धाम और विश्व प्रसिद्ध औली की चोटियों पर भी बर्फबारी देखने को मिली है.
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है. लोगों ने अक्टूबर के माह में दिसंबर जैसी कंपकंपाने वाली सर्दी का एहसास हुआ है. पहाड़ों पर हुई बर्फवारी और मैदानी इलाकों तक की बारिश ने धूप और उमस जैसी स्थिति से प्रदेश के लोगों को मुक्ति दिला दी है. अधिकतर जगहों पर लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा है. मौसम विभाग ने राज्य में मंगलवार को बिजली चमकने, तेज हवा चलने के साथ बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं राज्य में सोमवार को बारिश और पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण मौसम एकदम सर्द हो गया है.
लोगों को लेना पड़ा अलाव का सहारा
उत्तराखंड में पहली बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. मौसम में अचानक आए बदलाव ने तापमान के पिछले 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार सुबह शुरू हुई बारिश का सिलसिला लगभग शाम तक चला. साथ ही बर्फबारी का आलम भी देखने को मिला.
केदारनाथ पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु
भारी बर्फवारी और कड़ाके की ठंड के बीच बाबा केदार के भक्तों का उत्साह दुगुना ही दिखा. इस बार केदारनाथ धाम में 17 लाख का आंकडा भी पार हो गया. पिछले साल केदारनाथ धाम में 16 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे, लेकिन इस बार अभी तक 17 लाख 8 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए है. जमकर हो रही बर्फवारी के बीच करीब 10 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन यहां पहुंच रहे है.
नंदा देवी, हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी
राज्य में अधिकतर जगहों पर बर्फबारी जारी है. चमोली जनपद की ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार देर रात तक जमकर बर्फबारी हुई. नंदा देवी, हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ धाम और विश्व प्रसिद्ध औली की चोटियों पर बर्फबारी के बाद पहाड़ बर्फ से ढक गए हैं. चमोली में बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, तो वहीं बद्रीनाथ धाम में भी लगातार तापमान में गिरावट आ रही है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए रुदप्रयाग से ब्यूरो रिपोर्ट।