सैनिको पर मुकदमो से सहमा उत्तराखण्ड निकली रैली!
पूर्व सैनिको ने कश्मीर में सैनिको पर हुए मुदमो को लेकर राजधानी देहरादून में रैली निकाली साथ ही उन्होंने कहा की जिस प्रकार से सैनिको पर मुक़दमे किये इतिहास में यह पहली बार ऐसा सामने आया की सैनिको पर कार्यवाही की जा रही है/ साथ ही उन पर मुकदमे भी दर्ज कर कार्यवाही करने की बात हो रही इस का मतलब साफ है जिस प्रकार सैनिक शांत भाव से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे है और उन के साथ जो कश्मीर में घटनाये सामने आ रही है उस से सैनको का मनोबल टूटता जा रहा है/ उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक अध्यक्ष कैठाथ ने कहा की अगर सैनिको पर हुए मुकदमे वापस नहीं किया जाते है तो आज तो सुप्रीम कमांडर को ज्ञापन दे रहे है अगर संतुष्टि नहीं होती है तो इस का अंजाम कुछ भी हो सकता है/ इस का मतलब साफ है की भारत के पूर्व सैनिको में मुकदमो के दर्ज होने के बाद से लगातर रोष बना हुआ पर अब देखना होगा की सरकार इस पर क्या फैलसा लेती है या फिर कश्मीर में लगातार जवानों पर हमले और मुकदमे दर्ज होते रहेगे /
बाइट –पूर्व सैनिक सेवानिरित कैठैत/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/