राहुल गाँधी का गुजरात दौरा!

राहुल गाँधी का गुजरात दौरा!

कग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से तीन दिवशिये गुजरात दौरे गांधीनगर  ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर की गुजरात जनादेश रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे/विधिवत तरीके से ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर कांग्रेस में शामिल हो गए अल्पेश ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी/ राहुल गांधी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में  में न केवल हर समाज का एक आंदोलन चल रहा है बल्कि राहुल गांधी ने कहा गुजरात में बस 5-10 उद्योगपतियों की सरकार है लेकिन आप को पता है की मोदी मोदी का मेक इन इंडिया फेल होगया है /कितने बेरोजगार नौजवान रोजगार ढूंढने निकल ते है लेकिन कितने लोगो को रोजगार मिलता है राहुल गाँधी ने यहा तक भी कहा पाटीदार नेताओं को खरीदने के आरोपों पर भी बीजेपी पर वार किया/ प्रधानमंत्री पैसे से गुजरात की आवाज को खरीदा नहीं जा सकता/ गुजरात में शिक्षा कुछ लोगों के हाथों की कटपुतली बताया गुजरात की यूनिवसिर्टी में 5-10 उद्योगपतियों का हाथ है, यहां बच्चो से शिक्षा के लिए 10-15 लाख रुपये लिए जाते है बिना पैसे लिए शिक्षा सस्थानो में प्रवेश नही ले सकते है /
रह्हुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा मोदी जी कहते है ना खाऊंगा ना खाने दूंगा लेकिन मोदी जी यह बताओ अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का घोटाला क्या घोटला नहीं है/
8 नवंबर को पिछले साल अचानक मोदी जी टीवी पर आए और कहते है कि भाईयो और बहनों जो पांच सौ और हजार रुपये का नोट है मुझे अच्छा नहीं लग रहा है रात 12 बजे रद्द करने वाला हूं/
इस फैसले से पीएम मोदी ने पूरे देश पर कुल्हाडी मारीचलाई पहले दो दिन तो उन्हें भी नहीं समझ आया है कि ये क्या हो रहा है फिर उन्होंने रोते-रोते देश से कहा कि अगर 30 दिसंबर तक देश में कालाधन खत्म नहीं हुआ तो मुझे फांसी लगा देना लेकिन देश में कितने लोग मरगये उन का कोण हिसाब देगा उन से पुचा जाये क्या लोगो के मरने का उन के पास कोई हिसाब है /
अल्पेश ठाकुर के नारे को मंच से कहा 2017 भाजपा को खतरालग रहा है भाजपा अब यह मन कर चल रही है इस विधान सभा चुनाव में भजपा को करारी मत मिलने वाली है जिस के लिए मोदी जी जोड़ तोड़ की राजनीति कर रहे है और एक करोड़ में कैंडिडेट को खरीदने की बात कर रहा है /
दिल्ली /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *