राष्ट्रीय हॉकी का गिरते स्तर के चलते हटाये गए कोच !

राष्ट्रीय हॉकी का गिरते स्तर के चलते हटाये गए कोच !

राष्ट्रीय हॉकी कोच रोलेंट ओल्टमेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी टीम का लगातार औसत प्रदर्शन के बाद तत्काल प्रभाव पद से हटा दिया और जब तक उनकी जगह किसी को कोच नियुक्त नहीं किया जाता तब तक निदेशक डेविड जॉन राष्ट्रीय पुरुष टीम के अंतरिम कोच रहेगे यह फैसला हॉकी टीम इंडिया की हाई परफॉर्मेंस और डेवलपमेंट कमेटी ने बैठक में लिया जो आज शनिवार को  खत्म  हो गई हे/

हाई परफॉरमेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा, ‘ओल्टमेंस ने भविष्य की योजनाओं को लेकर कई प्रस्तुति की योजना बनाई थी लेकिन लंबे समय में मिलने वाले परिणामों की जरूरत थी वर्तमान में हमारे पास 2012 से कोर संभावित खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन हम फिर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ हासिल नहीं कर सके और चाहते हे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सबसे उपर रहना चाहते हे एशिया कप  हाकी विश्व लीग फाइनल्स और एशियाई खेल जीतना चाहते थे हे  राष्ट्रमंडल खेलों, अगले साल होने वाले विश्व कप और 2020 ओलंपिक में पोडियम में आना चाहते हैं/

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *