मुख्यमंत्री से हादसों में मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा की मांग-प्रीतम सिंह!

मुख्यमंत्री से हादसों में मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा की मांग-प्रीतम सिंह!

प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद उत्तरकाशी के नौगांव-पुरोला मोटर मार्ग पर स्योंलीछानी के निकट गोलनया ढंगार के पास पुरोला से देहरादून आ रहे मोटर वाहन दुर्घटना में तथा कल पिथौरागढ़ के इग्यार देवी के निकट हुई वाहन दुर्घटना के मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनायें व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 
प्रीतम सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनों से लोगोें को असमय काल का ग्रास होना पड़ रहा है जो कि वेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में इस प्रकार की हृदय विदारक दुर्घटनाओं को रोकने के सार्थक उपाय करने की आवश्यकता है, जिससे दुर्घटनों में रोक लग सके। उन्होंने उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ के स्थानीय प्रशासन से हादसों की जानकारी ली तथा मुख्यमंत्री से मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने के साथ घायलों को समुचित उपचार दिये जाने की मांग की।
Report of Amit Singh Negi for idea for News from dehradun.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *