महावीर चक्र’’ को पुष्पांजली अर्पित करते मसूरी विधायक!
महावीर चक्र’’ को पुष्पांजली अर्पित करते मसूरी विधायक!
युद्ध के शहीद रायफल मैन अनुषुया प्रसाद ‘‘महावीर चक्र’’ को पुष्पांजली अर्पित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 युद्ध को अपनी अमानवीय पराक्रम, शौर्य तथा भारत माता पर अपने प्राण प्रण निछावर कर जाने की परम भावना दर्शाते हुए देशवासियों के लिए राष्ट्रप्रेम की अमिट मिशाल छोड़ जाने वाले सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता की 47 वीं पूण्य तिथि के अवसर पर शहीद को सम्मानित करने के लिए फौजी अफसरान एवं मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा पूर्व फौजी गणेशी जोशी जुटे।
शहीद के परिजनों के साथ यह आयोजन भाऊवाला स्थित उनके आवास पर किया गया। क्षेत्र वासियों की मांग पर विधायक जोशी ने भाऊवाला में शहीद के नाम से एक भव्य द्वार की स्थापना की घोषणा की।
इस अवसर पर सब एरिया की ओर से ले0 कर्नल प्रत्युष सिंह रावत, मेजर जनरल रंजीत सिंह, कर्नल सेखावत, महावीर राणा, सुबेदार रौथाण, शहीद की पत्नी चित्रा देवी तथा सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 9 महार के जवानों ने सेना बैण्ड का नेतृत्व किया।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /