बाबा केदार नाथ में प्रधानमंत्री ने हरे किये आपदा के घाव!
बाबा केदार नाथ में प्रधानमंत्री ने हरे किये आपदा के घाव!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखण्ड में केदार बाबा की दर्शन किया जहा पर प्रधानमंत्री ने 5 योजनाओ का शिलान्यास किया इस मौके पर पर प्रधान मंत्री ने पुराने दिनों की यद् करते हुए कहा की मुझे बाबा ने बुलाया है /उत्तराखण्ड में २०१३ में आई भयंकर आपदा के दौरान आपदाग्रस्त लोगो के लिए मदद की पेशकश की थी लेकिन इस के बाद दिल्ली सरकार में तूफान आगया था प्रधानमंत्री का इशारा तत्कालीन यूपीए सरकार से था उस वक्त राज्य में भी कांग्रेस की सरकार थी लेकिन मेरा किसी राज्य में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं था और केंद्र सरकार ने मना कर दिया था जिस प्रकार से दिल्ली में बैठे लोगो को परेशानी हो गई थी तो मैं पीछे हट गया था प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विट में लिखा था उत्तराखण्ड में जिस प्रकार से आपदा के दौरान मारे गए लोगो की मदद के लिए उन के साथ खड़े होने का था तत्कालीन मुख्यमन्त्री विजय बहुगुणा के साथ फ़ोन पर बात कर राहत कार्यो पर चर्चा की गुजरात के तक़रीबन 5000 यात्रियों की सुरक्षा के मद्द्ये नजर आर्थिक सहयता 2 करोड़ की घोषणा की थी
दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /