पिथौरागढ़ उपचुनाव भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी चिंता!

पिथौरागढ़ उपचुनाव भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी चिंता!

पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर भाजपा- कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अटकलें  हैं। प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ विधानसभा सीट खाली हुई अब इस सीट पर उपचुनाव
पिथौरागढ़ उपचुनाव भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी चिंता!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
होना है।  हालांकि प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत ने बीआरएस लेकर बीजेपी जवाइन कर ली है , अब चंद्रा पंत का बीजेपी का प्रतियाशी बनाना लगभग तय माना जा रहा है , हालांकि  औपचारिक तौर पर अभी भाजपा ने चंद्रा पंत को अपना  प्रत्याशी घोषित नहीं किया। तो वही कांग्रेस के पूर्व विधायक मयुख मेहर के इस सीट पर चुनाव ना लड़ने के फैसले से कोंग्रेसियों के माथे पर बल दे  दिया है। कई कांग्रेसी नेता मयूख महर को मानाने की कोशिश कर रहे हैं , जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मयूख महर की पैरवी करते हुए उन्हें टिकट देने की बात कही थी , वही गणेश गोदियाल ने कहा  मयूख मेहर  कांग्रेस के  प्रत्याशी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के स्तंभ भी हैं , पूर्व विधयक गणेश गोदियाल ने दावा किया कि मयूख मेहर को ही कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनाएगी, और वे पूरी तरह से जिताऊ उम्मीदवार साबित होंगे , बता दें कि मयूख महर ने  2012 के विधानसभा चुनाव में प्रकाश पंत को इस सीट पर  हराकर जीत हासिल की थी।
  बाइट- गणेश गोदियाल- पूर्व कांग्रेस विधायक
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *