देश में मनाया जा रहा सुशासन दिवस महान हस्तिदिवस- मुख्यमन्त्री !  

देश में मनाया जा रहा सुशासन दिवस महान हस्तिदिवस- मुख्यमन्त्री !  

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइन्ट में महानगर भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित आजीवन सहयोग निधि संग्रह महा अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज ही ईसा मसीह, महामना पं.मदनमोहन मालवीय व पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह ‘गढ़वाली‘ का भी जन्म दिन है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विपरीत राजनैतिक परिस्थियों के बावजूद उत्तराखण्ड राज्य बनाया। अटल जी सुशासन के प्रति संकल्पित रहे। सडक से लेकर संसद तक के संघर्ष में उन्होंने कभी मर्यादा नही तोड़ी। उनकी महानता का सभी ने सम्मान किया। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश को जोड़ने का उन्होंने महान कार्य किया। उनकी सरकार पर कभी कोई दाग नही लगा। अटल जी के राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से हमें दो महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलती हैं। अनुशासन और सुशासन अनुशासन तो हम सभी के लिए व्यक्तिगत जीवन में काफी अहम हो जाता है। लेकिन राजनीति में रहकर अगर जनता की सच्ची सेवा करनी है तो सुशासन के बिना पूरी नहीं होती और अटल जी ने संपूर्ण राजनीतिक जीवन में सुशासन का ही नारा दिया था….इसलिए उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर भी मनाया जा रहा है। आज सुशासन दिवस के अवसर पर हमने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की शुरुआत ही है। गुड गवर्नेंस की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।. इस शुरुआत के साथ ही इस योजना को लागू करने में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिगंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *