दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रदेश में भी चौकसी बढ़ा दी गई ह
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रदेश में भी चौकसी बढ़ा दी गई ह
सभी एयरपोर्ट के अलावा नेपाल सीमा पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सतर्क कर दिया गया है
इन्हें साफ कहा गया है कि कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे 12 देशों से आने वाले लोगों की गहन जांच की जाए
संदिग्ध देश: चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, थाईलैंड, साउथ कोरिया, जापान, मलयेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, इटली, इरान और नेपाल
1417 यात्री 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर चुके हैं प्रदेश में
708 लोगों पर अब भी रखी जा रही है नजर पूरे प्रदेश में
700 लोगों की निगरानी हो चुकी है राजधानी में
6,554 यात्रियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है प्रदेश के एयरपोर्टों पर
9,03,313 लोगों की स्क्रीनिंग की गई नेपाल बॉर्डर से प्रदेश में आने पर
1699 जागरूकता सभाएं की गई हैं नेपाल सीमा से सटी 235 ग्राम पंचायतों में
10 बेड हर जिले में आइसोलेट किए गए हैं कोरोना के मद्देनजर
820 बेड कुल आरक्षित हैं प्रदेश में
Idea for news ke liye delhi se amit singh negi ki report.