उत्तराखण्ड में होली पर रहेगी 108 की सतर्कता !
होली के पर्व को देखते हुए जिस तरीके से होली के पर पर अधिक केस एक्सीडेंट के आते हैं उसको देखते हुए 108 इमरजेंसी सेवा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है 108 सेवा के स्टेट हेड
उत्तराखण्ड में होली पर रहेगी 108 की सतर्कता !https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
अनिल शर्मा की माने तो उनका कहना है कि जिस तरीके से सभी त्योहारों में हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि होली हो दिवाली हो या फिर और कोई त्यौहार हो उस पर अधिक एक्सीडेंट केस या फिर आग लगने के केस ज्यादा आते हैं इस पर मैं जनता से भी अपील करता हूं कि त्यौहार के उत्साह में कोई ऐसा कदम ना उठाएं जिससे कि आप लोगों को भी काफी परेशानि हो साथ ही उन्होंने बताया कि दिवाली हो या फिर होली हो सभी त्योहारों पर हम कुछ लोकेशन चिन्हित करते हैं कि जिन लोकेशन पर दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है उन लोकेशन पर हम एंबुलेंस लगाते हैं जिससे कि कोई भी दुर्घटना होते ही लोगों का इमरजेंसी सेवा 108 मिल सके और इस बार भी होली पर हम पूरी तरह से सतर्क हैं और काफी एंबुलेंस एक्स्ट्रा लगा रहे हैं
बाइट अनिल शर्मा स्टेट हेड 108 सेवा
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट