दलित युवक हत्या के मामले में आयोग पहुचा घटना स्थल!
दलित युवक हत्या के मामले में आयोग पहुचा घटना स्थल!
टिहरी जिले में दलित युवक की हत्या के मामले में आयोग घटना स्थल पर जायेगा और असल वास्तविकता की जांच करेगा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य आज देहरादून पहुंची और
दलित युवक हत्या के मामले में आयोग पहुचा घटना स्थल!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
यहां प्रेस वार्ता कर उन्होंने जानकारी दी कि आयोग मामले को लेकर बेहद संवदेनशील है। मामले की जांच के लिए खुद आयोग घटना स्थल पर जायेगा और मामले में पूरी जांच पड़ताल करेगा। आयोग की सदस्य डा. स्वराज विद्ववान का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही मामले का संज्ञान लिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी शर्मशार करने वाली घटना दोबारा न हो उसके लिए सब लोगों को सामाजिक रूप से जागरूक करना आवश्यक है।
बाईट— डॉ. स्वराज विद्ववान— सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/