डिजिटल इंडिया को प्रत्मिकता के अधार पर लागू किया जा रहा है–गणेश जोशी
डिजिटल इंडिया को प्रत्मिकता के अधार पर लागू किया जा रहा है–गणेश जोशी !
डिजीटल इण्डिया को सुदृढ़ करने के लिए विद्यालय को कम्प्यूटर प्रदान करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
वीरवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत इन्द्रानगर गल्जवाड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिगली को एक-एक कम्प्यूटर प्रदान किया। इसके अतिरिक्त विधायक जोशी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 40 बच्चों को ड्रेस वितरित की।
भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी विधायक गणेश जोशी के जन्मदिवस (31 जनवरी) तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में कम्प्यूटर एवं ड्रेस वितरित किये गये। इस अवस पर भाजपा नेता दीपक पुण्डीर ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आज से 01 फरवरी तक लगातार अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम किये जाऐगें। उन्होनें कहा कि इसकी शुरुवात आज से स्वंय विधायक जोशी द्वारा की गई हैं। उन्होनें बताया कि इसके अलावा आज जैंतनवाला में जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा द्वारा विद्यालय में स्वेटर वितरण किया गया और शुक्रवार को गजियावाला के इण्टर कालेज एवं प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में ड्रेस वितरित की जाऐगी।
भाजपा कार्यकर्ता एवं गजियावाला के ग्राम प्रधान राकेश शर्मा ने कहा कि बच्चों की जरुरतों को विधायक जोशी पूर्ण करते हैं/
विधायक गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम परिवार के अंतिम व्यक्ति तक पहुचकर जनता की समस्याओं को दूर किया जाना है।
भाजपा नेता दीपक पुण्डीर के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होनें कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से आज देश में बड़ी क्रांति हो रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम को भी बल मिल रहा है। कहा कि देश के भविष्य के निर्माण एवं समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होनें राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिगली में बच्चों को कोट एवं दो आगनवाड़ी केन्द्रों में 20 सेट फर्नीचर देने सहित टिन शेड़ निर्माण की घोषणा भी की।
इस अवसर पर भाजपा के मसूरी मण्डल महामंत्री के साथ कार्यक्रत भी मजूद थे
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/