गुरुद्वारे में मुस्लिमो ने की नमाज अदा !
गुरुद्वारे में मुस्लिमो ने की नमाज अदा !
उत्तराखंड के जोशीमठ में मुस्लिम समाज के लिए एक मिसाल बन गई हे ईद उल जुहा की नमाज आप को बतादे की ईद उल जोह के दौरान उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के चलते जोशीमठ के गाँधी मैंदान में नमाज पढना मुस्किल था और नमाज का समय तो बदला नहीं जा सकता था जिस के चलते मुस्लिम समाज के प्रबंधक ने गुरुद्वरा प्रबंधक से नमाज की अनुमति मागी और यह पहला मौका हे की गुरुद्वारे में मुस्लिम समाज को नमाज पढने की इज़ाज़त देदी और यह अपने आप में दुनिया के लिए बड़ी मिसाल बनी हे/ और जिस प्रकार से गुरुद्वारा प्रबंधक ने भाईचारे की मिसाल पेश की हे देश दुनिया के लिए भारत से सिखने की जरुरत हे/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट