शिमला में भुस्क्लन से 6 कारे खाई में गिरी!
शिमला में भुस्क्लन से 6 कारे खाई में गिरी!
शिमला में कालका एन एच हाईवे 5 पर हुए हादसे ने लगभग 6 से अधिक कारो को अपना शिकार बनाया हे पहाड़ के दरकने से शिमला कालका एन एच रोड बंद होगया था सड़क साफ करने का काम प्रशासन ने सुरु कर दिया सड़क किनारे बने एक मकान को भी भुस्कलन ने अपनी चपेट में ले लिया हे जब की शिव मंदिर साथ हुए भुस्क्लन से मंदिर को भारी नुकसान पहुचा हे सबसे बड़ी गनीमत यह रही के इस बड़े हादसे में किसी की जान जाने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली हे / प्रशासन मलबे के निचे किसी के दबे होने से भी इंकार नहीं कर रहा हे जब तक सड़क से पूरी तरह मलबा हटाया नहीं जाता तब तक कुछ कहने से बच रहा हे अब देखना होगा प्रशासन कितनी जल्दी रास्ता दुरस्त कर आवाजाही सुरु कर पाता हे /
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट