किसानों की फसल पैदावार बढ़ाने के लिए किये जा रहे उपाए!
किसानों की फसल पैदावार बढ़ाने के लिए किये जा रहे उपाए!
31 किसानों के फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए उन्नतशील बीज, खाद, पानी समय से मिलने पर चर्चा हुई। फसल पश्चात प्रबंधन पर जोर दिया गया। उपज का रख-रखाव, भंडारण और बाजार से जोड़ने की रणनीति बनाई जाय। इसके साथ ही उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, मौन पालन आदि के जरिये किसानों की आमदनी बढ़ाई जायेगी। इस संकल्प की सिद्धि के लिए नई तकनीक का प्रयोग, इनपुट कास्ट (आदान लागत) में कमी, जंगली जानवरों से फसलों के बचाने पर विशेष बल दिया जायेगा। यूएनडीपी नदियों के पुनर्जीवित करने, स्रोतों के रिचार्ज करने, वैकल्पिक उर्जा में भी नई तकनीक उपलब्ध कराकर सहयोग करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि नियोजन विभाग समन्वयक विभाग होगा। शीघ्र ही राज्य सरकार यूएनडीपी के साथ तीन वर्षो के लिए एमओयू करेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार, सचिव नियोजन अमित नेगी, अन्य विभागों के अधिकारी और यूएनडीपी के प्रतिनिधि शामिल थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!