एनएसएस शिविर को सम्बोधित करते गणेश जोशी !
एनएसएस शिविर को सम्बोधित करते मूसरी विधायक गणेश जोशी
कहा, अगले सात दिनों में आत्मनिर्भरता, नैतिकता एवं स्वच्छता का ज्ञान होगा
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राजपुर स्थित स्वामी रामतीर्थ आश्रम में डीबीएस पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर का उद्घाटन किया। डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा0 ओ0पी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा पुष्पगुच्छ देकर विधायक जोशी का स्वागत किया गया और बताया कि शिविर में 50 छात्र एवं 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया है और यह शिविर 16 फरवरी तक चलेगा।
विधायक जोशी ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अगले सात दिनों में आत्मनिर्भरता, नैतिकता एवं स्वच्छता का ज्ञान प्राप्त होने की बात कही। उन्होनें बच्चों से स्वामी विवेकानन्द, पं0 दीनदयाल उपाध्याय, वीर सावरकर, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान लोगों की जीवनी पढ़ने को भी सुझावित किया।
इस अवसर पर डा0 ओ0पी0 कुलश्रेष्ठ, डा0 विजय बहुगुणा, डा0 पूनम सेमवाल, डा0 केएस बिष्ट, डा0 दीपक भट्ट, डा0 अनिल पाल, छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश घाघट, छात्रनेता हिमांशु कुमार सहित सैकड़ों एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /