उत्तराखण्ड बैडमिण्टन चैम्पियनशिप का मुख्यमन्त्री ने किया सुभारम्भ!

उत्तराखण्ड बैडमिण्टन चैम्पियनशिप का मुख्यमन्त्री ने किया सुभारम्भ!

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को परेड ग्राउण्ड देहरादून में आॅल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिण्टन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विभिन्न खेलों के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय कोचिंग सेंटर विकसित किया जायेगा। 13 फरवरी से 18 फरवरी तक होने वाली इस बैडमिण्टन प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 01 हजार 24 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के प्रसिद्ध बैडमिण्टन खिलाड़ी चेतन आनन्द, डी.दीजू, टी.रूपेश कुमार, अक्षय देवलकर भी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैडमिण्टन कोर्ट में मैच खेलकर चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच मुख्यमंत्री संजय गुप्ता की युगल जोड़ी एवं उत्तराँचल स्टेट बैडमिण्टन एसोशिएशन (यूएसबीए) के अध्यक्ष अशोक कुमार तथा राजेश निझौन की युगल जोड़ी के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं श्री संजय गुप्ता की युगल जोड़ी ने 21-17 से जीता। उसके उपरान्त चेतन आनन्द एवं डी दीजू की युगल जोड़ी एवं टी.रूपेश कुमार तथा अक्षय देवलकर की युगल जोड़ी के मध्य शो मैच खेला गया जिसमें चेतन आनन्द एवं डी.दीजू ने 21-18 से मैच जीता।
राॅसी में बहुत जल्द ही हाई अल्टीट्यूट स्पोटर््स प्रारम्भ करेंगे। उत्तराखण्ड में एडवेंचर पर आधारित खेलों का अच्छा स्कोप है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक मनोज रावत, देशराज कर्णवाल, उत्तराखण्ड के पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, आईजी संजय गुंज्याल, डीआईजी पुष्पक ज्योति एवं विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *