उत्तराखण्ड पौड़ी को 17 साल बाद मिला थैलिसैण को थाना पैठाणी को रिपोर्टिंग चौकी !
उत्तराखण्ड पौड़ी को 17 साल बाद मिला थैलिसैण को थाना पैठाणी को रिपोर्टिंग चौकी !
उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2018 को जनपद पौड़ी गढ़वाल क्षेत्रार्न्गत थलीसैण एवं पैठाणी को नियमित पुलिस थाना तथा पाबौ में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाये जाने हेतु अधिसूचित किया गया है। जिसमें थाना थलीसैण एवं पैठाणी हेतु 02-02 उपनिरीक्षक,01-01 मुख्य आरक्षी,11-11 आरक्षी व 01-01 आरक्षी चालक तथा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाबौ हेतु 01 उपनिरीक्षक, 01 मुख्य आरक्षी व 08 आरक्षी के पद स्वीकृत किये गये है।
थाना थलीसैण के क्षेत्रार्न्गत 303 राजस्व ग्राम, थाना पैठाणी के क्षेत्रार्न्गत 115 राजस्व ग्राम एवं रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाबौ के क्षेत्रार्न्गत 99 राजस्व ग्राम सम्मिलित किये गये है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /