अमृतसर ट्रेन हादसे में आकर हुई 60 लोगों की मौत!
पंजाब के अमृतसर में रावण दहन देखने के दौरान एक ट्रेन की चपेट में आकर हुई 60 लोगों की मौत के बाद इस हादसे पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन इस मामले के जिम्मेदार पक्ष इससे अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. न रेलवे और न ही स्थानीय पुलिस, दोनों ही इस मामले में अपनी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. शनिवार को रेलवे ने इस घटना से अपना पल्ला झाड़ लिया. उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने जारी बयान में कहा कि यह कार्यक्रम एक ऐसे क्षेत्र में हो रहा था, जो रेलवे के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. बयान के अनुसार, वहां पर दशहरा कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में ना तो क्षेत्रीय प्रशासन और ना ही कार्यक्रम आयोजक ने कोई सूचना दी थी/
लेकिन अब मामले का खुलासा हुआ है रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन की अनुमति पुलिस ने दी थी एक दूसरे पर हो रहे दोषारोपण के बीच दो लेटर सामने आए हैं/ एक में दशहरा कमेटी ने पुलिस को पत्र लिखकर दशहरा कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति मांगी थी और दूसरे पत्र में पुलिस ने कहा कि उसको इस कार्यक्रम से कोई आपत्ति नहीं है/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून/दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/