ममता सरकार पर बरसे योगी, बोले- दो मई के बाद जान की भीख मांगेंगे टी एम सी के गुंडे !

ममता सरकार पर बरसे योगी, बोले- दो मई के बाद जान की भीख मांगेंगे टी एम सी के गुंडे !

कोलकाता: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी जनसभा संबोधित की. योगी की रैली की रैली में उनके निशाने पर सूबे की ममता बनर्जी ) सरकार रही. यूपी सीएम योगी ने आरोप लगाया, ‘बंगाल में जय श्री राम के नारे बोलने से भी रोका जाता है. उत्तर प्रदेश में जिस सरकार ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी सब जानते हैं कि उनका क्या हश्र हो चुका है. उस समय भी कुछ लोगों ने भगवान राम का नाम लेने को प्रतिबंधित किया था. आत्मघाती कदम बंगाल की धरती से ही क्यों उठाए जा रहे हैं’.
‘घुसपैठियों के साथ टी एम सी सरकार’

यूपी सीएम ने कहा, ‘आज बंगाल में अराजकता है. ममता सरकार सच्चाई पर मौन रहती है. जब पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदुओं और बाकी अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए कानून बनाते है तो बंगाल में दंगे होते हैं. यहां की सरकार घुसपैठियों के साथ है. बंगाल में लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बंगाल की ममता सरकार गौ तस्करी भी नहीं रोक पा रही है. ये सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है’.
‘बंगाल में बीजेपी को जिताने की अपील
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *