अटल की पुण्यतिथि पर HPU में हंगामा, केवल भाजपाई और ABVP को ही बुलाने पर बवाल!

अटल की पुण्यतिथि पर HPU में हंगामा, केवल भाजपाई और ABVP को ही बुलाने पर बवाल!
Uproar in HPU on Atal’s death anniversary, ruckus on calling only BJP and ABVP!

एसएफआई ने इस पूरे कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय का कार्यक्रम न होकर भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम था, अगर विश्वविद्यालय का कार्यक्रम था तो क्यों नहीं विश्वविद्यालय के सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों को वहां पर बुलाया गया.

शिमला.हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक बार फिर से अशांति देखी गई. सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. समारोह में भाजपा नेताओं, एचपीयू में भाजपा समर्थित कर्मचारी नेताओं और एबीवीपी के छात्र नेताओं को बुलाया गया था, अन्य किसी कर्मचारी संगठन और छात्र संगठन के नेताओं को न बुलाने पर एसएफआई कार्यकर्ता खासे नाराज थे. सुबह के समय वीसी ऑफिस के बाहर एसएफआई कार्यकर्ता जमा हुए और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

वीसी की गाड़ी रोकी

वीसी दफ्तर के बाहर जैसे ही वाइस चांसलर प्रो. सिकंदर कुमार की गाड़ी पहुंची तो उसे रोकने का प्रयास किया गया. छात्र वीसी का घेराव करना चाह रहे थे, इस बीच मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें रोका. छात्र काफी गुस्से में थे जिसके चलते पुलिसकर्मियों से उलझ गए. पुलिस और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद राज्यपाल और शिक्षा मंत्री की गाड़ी भी वीसी ऑफिस पहुंची, उस दौरान भी एसएफआई की ओर से जमकर नारेबाजी की गई.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Uproar in HPU on Atal’s death anniversary, ruckus on calling only BJP and ABVP!

The SFI questioned the entire program and said that this program was not a university program but a program of BJP and RSS, if it was a university program then why not the representatives of all the student organizations of the university were called there. Shimla: Once again unrest was seen in Himachal Pradesh University. On Monday, during the program organized on the death anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, there was a tremendous uproar. Governor Rajendra Vishwanath Arlekar attended the program as the chief guest and Education Minister Govind Singh Thakur was also present. BJP’s State Organization General Secretary Pawan Rana was also present in the program as a special guest. BJP leaders, BJP-supported staff leaders in HPU and student leaders of ABVP were invited to the function, SFI workers were very angry at not inviting the leaders of any other employees’ organization and student body. In the morning, SFI workers gathered outside the VC office and demonstrated fiercely against the administration. VC’s car stopped As soon as Vice Chancellor Prof. When Sikander Kumar’s car arrived, an attempt was made to stop him. The students were trying to gherao the VC, meanwhile the heavy police force present on the spot stopped them. The students were very angry due to which they got entangled with the policemen. There was a fierce scuffle between the police and the SFI workers. After this, the vehicle of the Governor and the Education Minister also reached the VC office, during that too slogans were raised by the SFI.

Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *