अनर्गल आरोपों से निर्माण कार्य बाधित करने की कोशिश! राम मंदिर ट्रस्ट भूमि घोटाले के आरोपों पर बोले दोनों डिप्टी सीएम !

अनर्गल आरोपों से निर्माण कार्य बाधित करने की कोशिश! राम मंदिर ट्रस्ट भूमि घोटाले के आरोपों पर बोले दोनों डिप्टी सीएम !
Trying to disrupt the construction work with unfounded allegations! Both the Deputy CMs said on the allegations of Ram Mandir Trust land scam :-

 

मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग पहले आरोप लगाते थे और कहते थे कि बीजेपी कहती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे वे आज साजिश के तहत मंदिर नर्माण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

लखनऊ/अयोध्या. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर है. आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा खरीदी गई जमीन में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने कहा है कि यह राजनैतिक विद्वेष की भावना से उठाया गया कदम है. उनका कहना है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि राम मंदिर निर्माण निर्बाध रूप से जारी रहे. मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग पहले आरोप लगाते थे और कहते थे कि बीजेपी कहती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे वे आज साजिश के तहत मंदिर नर्माण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

कैबिनेट बैठक के बाद डॉ दिनेश शर्मा ने जमीन खरीद में धांधली व भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यह सिर्फ मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाने की साजिश है. कुछ लोग हैं जो यह नहीं चाहते कि मंदिर निर्माण का कार्य जारी रहे. उन्होंने कहा कि जो भी आरोप हैं वह राजनीति से प्रेरित हैं. संबंधित संस्था इसका जवाब देगी। उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मामले में कहा कि विपक्ष अनर्गल अलाप कर रहा है. अगर जरुरत पड़ी तो जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

केशव मौर्य ने कही ये बात

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमें उन लोगों से सलाह की जरुरत नहीं है जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं. ट्रस्ट आरोपों की जांच कर रहा है. अगर कोई भी दोषी होगा तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
चंपत राय की सफाई

उधर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी आरोपों पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि खरीदी गई जमीन का अनुबंध विक्रेताओं ने काफी समय पूर्व कराया था. चंपत राय ने कहा कि मंदिर के परकोटा का रिटेनिंग वॉल के वास्तु दोष को ठीक करने के लिए मंदिर के आसपास की जमीनों को खरीदा गया. जो जमीन खरीदने में खुले बाजार मूल्यों पर खरीदी गई है. वह तो भूमि पर खरीदने के लिए वर्तमान विक्रेतागणों ने वर्षों पूर्व जिस मूल्य पर अनुबंध किया था उस मूल्य पर 18 मार्च को बैनामा कराया. उसके बाद ट्रस्ट के साथ अनुबंध हुआ है. महासचिव चंपत राय ने प्रेस नोट में यह भी लिखा है कि जो राजनीतिक लोग इस पर प्रचार कर रहे हैं. वह भ्रम फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं.

आइडिया फॉर न्यूज़ फॉर के लिए लखनऊ से राजेंद्र सिंह देहरादून से ब्यूरो रिपोर्टी.

Trying to disrupt the construction work with unfounded resulting! Both the Deputy CMs said on the of Ram Mandir Trust land scam :-
Talking to the media, Deputy Chief Minister Dr Dinesh Sharma said that those who used to allege earlier and used to say that BJP says that the temple will be built there, but will not tell the date, they are trying to stop the temple construction today as a conspiracy. Lucknow/Ayodhya. Shri Ram Janmabhoomi is on Teerth Kshetra Trust. After allegations of rigging and corruption in the land purchased by the Aam Aadmi Party and the Samajwadi Party, both the Deputy Chief Ministers of Uttar Pradesh have said that this is a step taken in the spirit of political animosity. He says that some people do not want the construction of Ram temple to continue uninterrupted. Talking to the media, Deputy Chief Minister Dr Dinesh Sharma said that those who used to make allegations earlier and used to say that BJP says that the temple will be built there, but will not tell the date, today they are trying to stop the temple construction as a conspiracy. After the cabinet meeting, Dr Dinesh Sharma termed the allegations of rigging and corruption in land purchase as baseless and said that it is only a conspiracy to obstruct the construction of the temple. There are some people who do not want the work of temple construction to continue. He said that all the allegations are politically motivated. The concerned organization will respond to this. On the other hand, Deputy CM Keshav Prasad Maurya also said in this matter that the opposition is making unrestrained utterances. If necessary, investigation will be done and action will be taken if found guilty. Keshav Maurya said this thing Keshav Prasad Maurya said that we do not need advice from those people whose hands are stained with the blood of Ram devotees. The trust is probing the allegations. If anyone is found guilty, strict action will be taken against him. Champat Rai cleaning On the other hand, Champat Rai, general secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust, has also given his clarification on the allegations. Issuing a press release, he said that the land purchased was contracted by the vendors long back. Champat Rai said that the land around the temple was bought to correct the architectural defects of the retaining wall of the temple. In buying land which has been bought at open market prices. To buy it on the land, the present sellers got the contract done on 18th March at the price at which they had contracted years ago. After that a contract has been signed with the trust. General Secretary Champat Rai has also written in the press note that the political people who are campaigning on this. He is spreading confusion and misleading the public. Rajendra Singh from Lucknow
Bureau Reporter from Dehradun for Idea for News For.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *