रैनी गाँव के ऊपर बनी झील के पास एसडीआरएफ की टीम पहंची।
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड।
रैनी गाँव के ऊपर बनी झील के पास एसडीआरएफ की टीम पहंची।
*श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्थाध्प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि प्राथमिक सूचना है कि तपोवन के पास रैनी गाँव के ऊपर बनी झील के पास एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी है। झील है, परन्तु उससे पानी डिस्चार्ज हो रहा है। झील की लंबाई लगभग 350 मीटर प्रतीत हो रही है। एसडीआरएफ की टीम के वापस आने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।*
मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.